एक ऐसी जिन्दगी चाहिए , जो सिर्फ तुम्हारे संग बिता सकूँ ......
अपने समय का हर पल तुम्हारे साथ , , सिर्फ तुम रहो ओर मैं ,
जहाँ पर कही कोई तकलीफ न हो , ओर न हो तुम्हें खोने का डर ...
जहाँ पर तुमसे दूर जाने का ख्याल भी न हो कभी ......
जहाँ भी अकेली जाऊ , तुम्हें अपने साथ ले चलने के लिए जिद्द कर सकूँ ,
एक ऐसी जिन्दगी चाहिए जो सिर्फ तुम्हारे संग बिता सकूँ !!!!!!!!!!
जब भी दिन का उजाला हो , तुम्हारे माथे पर चूम कर तुम्हें उठा सकूँ ,
मंदिर से लाया गया परशाद तुम्हें अपने हाथो से खिला सकूँ ,
जब भी चाहूँ तुम्हें जी भर के निहार सकूँ , तुम्हारे काँधे पर सर रख सो सकूँ ,
एक ऐसी जिन्दगी चाहिए , जो सिर्फ तुम्हारे साथ बिता सकूँ !!!!!!!!!
एक जिन्दगी जिसमे तुम्हारे साथ मिर्च वाला खाना भी खा सकूँ ,
ओर जिसमे मुझे चाय पीने की भी आदत हो ,
ओर तुम्हारा कप छीनकर मैं पी सकूँ ,
एक ऐसी जिन्दगी चाहिए जो सिर्फ तुम्हारे साथ बिता सकूँ !!!!!!!!!
जहाँ तुम्हारे साथ जा कर मैं जंगल में बनी उस पगडण्डी को देख सकूँ , ,
जो सिर्फ सफ़र में जाते हुए नजर आती है , ,
एक ऐसी जिन्दगी जिसमे तुम मुझे तुम जब चाहो गले लगा सको ,,
जहाँ चाहो पा सको . . . . . .
एक ऐसी जिन्दगी चाहिए , जो सिर्फ़ तुम्हारे संग बिता सकूँ !!!!!!!!