Popular Posts

Wednesday, March 09, 2011


क्या है ये तेरा मुझे हर पल ख्याल आना ,
फिर उस ख्याल से दिल का सहम जाना .......

तुझसे हुई बातो का जीकर चलता है ,हर लम्हा मुझ ही में ,
तेरे होने का वजूद पनपता है , हमेशा ही जेहन में .......

यह मैंने सोचा है आज कल ,गर तू है ही खफा मुझसे,
तो क्यों न जी लू संग उनके ,
जो मेरे पास है तेरे साथ में बिताये वो बीते कुछ पल.......

गर माने तो यह बात ही काफी है प्यार के लिए ,
की कोई है ओर रहेगा हमेशा ही ,
जो हर पल सुलग रहा सिर्फ तेरी ख़ुशी के लिए........

No comments: