Popular Posts

Monday, August 30, 2010

" बिन फेरे हम तेरे "

कुछ दिल की नज़र से..........

सजी नहीं बरात ,,,,, तो क्या,,,,,
आई न मिलन की रात ,,,तो क्या ...........
ब्याह किया तेरी यादों से ...........गठबंधन तेरे वादों से.........
बिन फेरे हम तेरे ..................बिन फेरे हम तेरे............


तुने अपना मान लिया है ,,,,हम थे कहा इस काबिल.....
वो एहसान किया जाँ देकर ,,,जिसको चुकाना मुश्किल....
देह बनी न दुल्हन तो क्या...पहने नहीं कंगन तो क्या.....
बिन फेरे हम तेरे....बिन फेरे हम तेरे.............

आंच न आये नाम पे तेरे ..........ख़ाक भले ही जीवन हो.....
अपने जहां में आग लगा ले ...........तेरा जहां जो रोशन हो.......
तेरे लिए दिल तोड़ ले हम......घर क्या जग भी छोड़ दे हम......
बिन फेरे हम तेरे.....बिन फेरे हम तेरे................


जिसका हमे अधिकार नहीं था,,,,उसका भी बलिदान दिया......
अच्छे बुरे को हम क्या जाने.....जो भी किया....तेरे लिए किया.......
लाख रहे हम शर्मिंदा.......मगर रहे ममता जिन्दा................
बिन फेरे हम तेरे...................बिन फेरे हम तेरे....................!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

Thursday, August 26, 2010

वो इत्तेफाक था या सच ,जब हम मिले थे,,,,

कैसे भूले उन प्यार भरी नजरों को,,,जो सिर्फ मेरे करीब होने का एहसास करना चाहती थी॥

पुरानी यादो के सहारे जीना सीख लिया था मैंने ,,फिर यह कैसा इत्तेफाक था ,,,,,,

कैसे कहे तुझसे के तुझ बिन कितने तनहा रह जाते है हम....जब भी मेरी नज़रे देखती है तुझको....क्यों सिर्फ तुझ

ही में खो जाना चाहती है............

यह क्या है ,,,अपनापन या ख़ुद से ही बेगानापन,,,,,,,जो कभी भी न अपनी सोच कर,,,,,,,सिर्फ तुझ में ही खोये रहने

का एहसास दिलाता है.....

यूँ तो मेरा हर लम्हा दर्द में डूबा है,,,,फिर भी तेरे साथ का हर पल एक अनजानी से ख़ुशी का एहसास जगाता

है,,,,,,,,,,,,

Friday, August 20, 2010

गुजरे हुए वक्त की ...........क्या बात कहे हम........

खामोश से होंठो से ..........क्या बात करे हम.....

ढक रहे है नम आँखों............. को पल्ले से अपने ..........

अपनी जुबान में यह शब्द ...........कैसे कहे हम ........

एसी हालत में.........तुही बता..........क्या मुलाकात करे हम .......

दिल ने महसूस की.............. जब भी कमी तेरी ..........

चाह तुझे बता दे...........पर खुद में ही सिमटे रहे हम.................

Thursday, August 19, 2010


तुझ बिन अकेला है यहाँ कोई , तुझ बिन रुसवा

है यहाँ कोई .......


हर बात में आती है तेरी ही याद , तुझ बिन अधुरा है यहाँ कोई

तेरे साथ जिन्दगी के जो पल गुजारे , तो आज क्यों जीए तेरे बिन यहाँ ,

सोच कर यह ' निशब्द' है यहाँ कोई .................



Monday, August 09, 2010

" एक ओर जिन्दगी चाहिए तुम्हारे साथ "


एक ऐसी जिन्दगी चाहिए , जो सिर्फ तुम्हारे संग बिता सकूँ ......
अपने समय का हर पल तुम्हारे साथ , , सिर्फ तुम रहो ओर मैं ,

जहाँ पर कही कोई तकलीफ न हो , ओर न हो तुम्हें खोने का डर ...

जहाँ पर तुमसे दूर जाने का ख्याल भी न हो कभी ......

जहाँ भी अकेली जाऊ , तुम्हें अपने साथ ले चलने के लिए जिद्द कर सकूँ ,

एक ऐसी जिन्दगी चाहिए जो सिर्फ तुम्हारे संग बिता सकूँ !!!!!!!!!!

जब भी दिन का उजाला हो , तुम्हारे माथे पर चूम कर तुम्हें उठा सकूँ ,

मंदिर से लाया गया परशाद तुम्हें अपने हाथो से खिला सकूँ ,

जब भी चाहूँ तुम्हें जी भर के निहार सकूँ , तुम्हारे काँधे पर सर रख सो सकूँ ,

एक ऐसी जिन्दगी चाहिए , जो सिर्फ तुम्हारे साथ बिता सकूँ !!!!!!!!!

एक जिन्दगी जिसमे तुम्हारे साथ मिर्च वाला खाना भी खा सकूँ ,

ओर जिसमे मुझे चाय पीने की भी आदत हो ,

ओर तुम्हारा कप छीनकर मैं पी सकूँ ,

एक ऐसी जिन्दगी चाहिए जो सिर्फ तुम्हारे साथ बिता सकूँ !!!!!!!!!

जहाँ तुम्हारे साथ जा कर मैं जंगल में बनी उस पगडण्डी को देख सकूँ , ,

जो सिर्फ सफ़र में जाते हुए नजर आती है , ,

एक ऐसी जिन्दगी जिसमे तुम मुझे तुम जब चाहो गले लगा सको ,,

जहाँ चाहो पा सको . . . . . .

एक ऐसी जिन्दगी चाहिए , जो सिर्फ़ तुम्हारे संग बिता सकूँ !!!!!!!!

Friday, August 06, 2010



वक्त के परिंदों को जब भी उड़ते देखती हूँ
अपने दुप्पट्टे के कोने में एक गाँठ लगाकर ,,
उस एहसास को कैद करने का जी करता है । . . .
मौसम के विपरीत चलती है जो पवन ,
उस सकूं भरे एहसास को ,
जिन्दगी की डोर में पिरोने का जी करता है । . . .
कुछ प्यारे,कुछ अनजाने ऐसे पल दाखिल हुए जिन्दगी में मेरे ,,
के उनके संग दूर तक चलने को जी करता है । . . .
बहता है अपनी गति से पानी सदा ,,
पर मेरा .......
सावन की रिम -झिम को हतेली पर समेटने का जी करता है । . . .
जिधर भी देखो , जहा भी देखो
आज हर पेड़ की शाख नयी लगी . . . .
ऐसे ही अनेको गुमनाम एहसासों को लेकर ,,
हल पल मुस्कराने को जी करता है !!!!